नहीं हो सकी इंदौर-गोहाटी ट्रेन की शुरुआत, आगे बढ़ा शुभारंभ कार्यक्रम

नहीं हो सकी इंदौर-गोहाटी ट्रेन की शुरुआत, आगे बढ़ा शुभारंभ कार्यक्रम
देवास। पिछले साल घोषित की गई साप्ताहिक इंदौर-गोहाटी बहुप्रतीक्षित ट्रेन का शुभारंभ अब तक नहीं हो सका है। इंदौर में इस ट्रेन का शुभारंभ 28 या 29 जून को होना था जिसमें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का आना भी प्रस्तावित था लेकिन अचानक फिर यह कार्यक्रम टाल दिया गया है। गौरतलब है कि मंत्री सिन्हा ने ही पिछले साल इंदौर में इस ट्रेन की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए कहा था एक नवंबर 2016 से यह ट्रेन शुरू कर दी जाएगी लेकिन आठ माह से अधिक समय बीतने के बाद भी ट्रेन की शुरुआत नहीं हो सकी है। इस ट्रेन के शुरू होने जहां लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी वहीं विश्व प्रसिद्ध कामाख्या देवी के दर्शन में भी आसानी होगी। इसके अलावा पटना वाले रूट पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रित होने की भी आस इस ट्रेन से है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply