देवास 18 मई 2020/ कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से उत्पन्न आपदा की स्थिति में जरूरतमंदों, गरीब एवं निसहायजनों के सामने भोजन संकट उत्पन्न हो गया। आपदा की इस स्थिति में सेवा का कर्तव्य निभाने हेतु जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास डी के पालीवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में देवास जिले के न्यायाधीशगण तथा देवास के अधिवक्तागण द्वारा स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही लगातार प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट निर्धन बेसहारा लोगों को वितरित किए गए।
जिला सत्र न्यायाधीश डी के पालीवाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिले के न्यायाधीशगण द्वारा जब भी आवश्यकता पड़ी स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग से राशि एकत्रित कर प्रदान की गई एवं अभिभाषक संघ देवास के अधिवक्तागण की ओर से भी तन, मन, धन से रुचि लेकर कार्य किया। कुछ सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग लेकर इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से संपादित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज जिला न्यायाधीश महोदय श्री पालीवाल के साथ न्यायाधीशगण एवं अभिभाषकगण ने 1500 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए। भोजन वितरण में सामाजिक दूरी के नियमों का विशेष रुप से पालन किया गया एवं पाईप की एक ऐसी विशेष व्यवस्था बनाई गई जिसके माध्यम से संपर्क में आए बिना भोजन वितरित किया गया। जिला न्यायाधीश श्री पालीवाल द्वारा इस अवसर पर इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण एवं संस्थाओं की प्रशंसा की गई। अभिभाषक परिवार की ओर से अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री रामप्रसाद सूर्यवंशी द्वारा जिला न्यायाधीश महोदय का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शमरोज खान, एडीजे नवीन कुमार शर्मा, जिला रजिस्ट्रार हेमराज सनोडिया, अभिभाषकगण रामप्रसाद सूर्यवंशी, सुरेश चौधरी, दीपक नायक, शिरीष दुबे, चंचल सोनी, दीपक चौधरी, त्रिलोक पाटीदार, लोकेंद्र सिंह झाला एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।