बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प परसों से
देवास। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भर्ती शिविर 3 से 8 जुलाई तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। तीन जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ में, 4 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द में, 5 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कन्नौद में, 6 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में, 7 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बागली में तथा 8 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवास में भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। भर्ती शिविर का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा। शिविर में 10वीं उत्तीर्ण या अनुर्तीण एवं 20 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के बरोजगार अभ्यार्थियों की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी की लंबाई न्यूनतम 168 सेमी होना आवश्यक है।