भैंसासुर मंदिर की प्रतिमा पर लिखे अपशब्द, लोगों-पुलिस ने चढ़ाया चोला

भैंसासुर मंदिर की प्रतिमा पर लिखे अपशब्द, लोगों-पुलिस ने चढ़ाया चोला
-मुक्तिधाम के समीप की घटना, अज्ञात आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का केस दर्ज
देवास। मुक्तिधाम की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित भैंसासुर मंदिर में स्थापित प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने कल रात अपशब्द लिख दिए। आज सुबह इसका पता चलने पर लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही नाहर दरवाजा थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौके पर मौजूद लोगों से चर्चा की। इसके बाद प्रतिमा पर लिखे अपशब्द को धोकर पुलिस व लोगों ने मिलकर चोला चढ़ाया। पुष्पमाला पहनाकर पूजन किया गया और प्रसाद बांटा गया। सीएसपी टीएस बघेल भी मौके पर पहुंचे।  मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply