दसवीं में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान लाने वाली छात्रा की झुलसने से मौत, राजोदा में मातम
देवास। कुछ माह पहले घोषित बोर्ड परीक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा दसवीं में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम राजोदा की छात्रा सुशीला चौधरी की मौत आज झुलसने से हो गई। बताया जा रहा है कि घर पर सुबह चाय बनाते समय गैस लीकेज होने से आग भभकी और वो गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर इंदौर रैफर कर दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सुशीला की मौत से राजोदा में मातम छाया है।