वाहनों की कतारों के बीच से निकलकर प्रमुख सचिव ने लिया प्याज खरीदी का जायजा
देवास। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता आज कृषि उपज मंडी में प्याज खरीदी का जायजा लेने पहुंचे। वाहनों की लंबी कतारों के बीच में से होकर उनको निकलना पड़ा, अंदर पहुंचकर उन्होंने जिम्मेदारों से प्याज खरीदी के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान कलेक्टर, मंडी सचिव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख सचिव गुप्ता ने किसानों से प्याज खरीदी सहित उनके लिए चलाई जा रही विभिन योजनाओं और उनके लाभ को लेकर चर्चा की एवं फीडबैक प्राप्त किया। गौरतलब है कि आज प्याज खरीदी का अंतिम दिन है। एबी रोड सहित उज्जैन रोड पर प्याज भरे वाहनों से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। जगह-जगह जाम लग रहा है।