8 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार इंदौर गुवाहाटी ट्रेन शुरू, 48 घंटे में तय करेगी 2280 किमी का सफर
देवास। पिछले साल घोषित की गई नई साप्ताहिक इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज शुरू हो गई। इसका शुभारंभ आज सुबह इंदौर से किया गया। अब अगले हफ्ते से हर गुरुवार को यह ट्रेन इंदौर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी जो गोहाटी तक का 2280 किमी का सफर 48 घंटे में तय करेगी।
करीब 1 साल पहले इंदौर में एक कार्यक्रम में आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इंदौर-पटना ट्रेन के विकल्प के रुप में इस ट्रेन को 1 नवंबर 2016 से शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन इंदौर में पिट लाइन का काम अटकने और रैक आदि की उपलब्धता नही होने के चलते नई ट्रेन का शुभारंभ 8 महीने पिछड़ गया। आज शुक्रवार को इस नई ट्रेन की शुरुआत हुई जो अगले हफ्ते से हर गुरुवार को दोपहर 2 बजे इंदौर से रवाना होगी और 2 दिनों के लंबे सफर के बाद 48.20 घंटे में गुवाहाटी पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर प्रदेश, बिहार और असम के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं विश्व प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए भी सीधी सुविधा उपलब्ध रहेगी। सबसे अधिक राहत देवास से कानपुर, लखनऊ और बनारस जाने वालों को मिलेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
नई ट्रेन 09307 इंदौर से चलकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औनिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बिन्नागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव और कामाख्या जंक्शन पर रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन 09308 हर रविवार को सुबह 5:15 रवाना होगी जो मंगलवार सुबह 7:10 पर इंदौर पहुंचेगी। वापसी में इस ट्रेन को करीब 2 घंटे अधिक लगेंगे और यह 50 घंटे में इंदौर आएगी। वहीं 13 जुलाई से इस ट्रेन का नंबर भी बदलकर 19305 एवं 10306 हो जाएगा।