विधायक के गांव के पंचायत क्षेत्र में मां और तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत
देवास। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र उदयनगर के भिलालापुरा (इमलीपुरा) में एक महिला व उसके तीन बच्चों की डूबने से मौत शुक्रवार को हो गई। बताया जा रहा है कि महिला नदी पर कपड़े धोने गई उसी दौरान यह घटना हुई। काफी देर तक जब मां व बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों व लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद चारों के शव नदी से मशक्कत के बाद निकाले जा सके। वहीं हादसे से दु:खी महिला के पति राकेश भिलाला ने जहर खा लिया है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों के नाम टिंकूबाई और उसके बच्चे राजा, अवनि, अंकित हैं। मामले में महिला को सास द्वारा प्रताडि़त करने की बात भी सामने आई है। ऐसे में एकसाथ चारों के डूबने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कहीं यह आत्महत्या का मामला तो नहीं है। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लगी है। गौरतलब है कि भिलालापुरा मजरा बागली विधायक चंपालाल देवड़ा के गांव इमलीपुरा पंचायत के तहत आता है।