गुरु पूर्णिमा: नारायण कुटी, शीलनाथ धूनि, बांगर सहित माता टेकरी पर उमड़ी आस्था
देवास। गुरु पूर्णिमा पर्व पर आज सुबह से लेकर शाम तक माता टेकरी रोड स्थित नारायण कुटी, मल्हार रोड पर शीलनाथ धूनि, बांगर मेंं दत्त भगवान, माता टेकरी सहित जामगोद स्थित आश्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ा। यहां दर्शन-वंदन के लिए बार-बार कतारें लगती रहीं। माता टेकरी पर शहर सहित अंचल से भी हजारों श्रद्धालु आए और मां चामुंडा व तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि व बारिश की कामना की। इसके अलावा गायत्री शक्तिपीठ साकेतनगर, रामद्वारा सहित दर्जनभर से अधिक स्थानों पर विविध आयोजनों का दौर चलता रहा। कहीं पर यज्ञ, हवन तो कहीं पर पौधा वितरण व रोपण किया गया। इसके साथ ही भजन, भंडारों का दौर भी चला। कबीर भक्तों ने सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली जो नयापुरा, सुभाष चौक, एमजी रोड, एबी रोड आदि क्षेत्रों से निकली। जगह-जगह स्वल्पाहार व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।