अंध गति पर नहीं अंकुश: रसूलपूर के पास सडक़ हादसा, तीन दर्जन घायल, दो रैफर

अंध गति पर नहीं अंकुश: रसूलपूर के पास सडक़ हादसा, तीन दर्जन घायल, दो रैफर
देवास। देवास से इंदौर, देवास से उज्जैन के बीच चलने वाली बसों की अंध गति पर अंंकुश नहीं लग रहा है। सवारी बैठाने की होड़ और जल्दी नंबर आने के लिए बस चालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंख मंूदे बैठे हैं। आज शाम को एबी रोड पर रसूलपुर के पास तेज गति से जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई जिसमें करीब तीन दर्जन यात्री घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी, सीएसपी व स्वास्थ्य विभाग के अफसर जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण त्वरित उपचार भी आसानी से नहीं मिला। कई घायलों को उनके परिजन निजी अस्पतालों में लेकर गए हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply