सन फार्मा ने जीता राज्य स्तरीय पर्यावरण पुरस्कार

राष्ट्रीय हरित अधिकरण व मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित रीजनल कांफ्रेंस 2017 के उद्घाटन सत्र के दौरानवर्ष 2015-16 का राज्य स्तरीय पर्यावरण पुरस्कार सन फार्मा, देवास को माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान मध्य प्रदेश शासन एवं छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री डा. रमन सिंह द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम मेंमाननीय उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश, पर्यावरणमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री अंतरसिंह आर्य एवं उद्योगों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सन फार्मा की ओर से श्री विनोद नाइक, वाईस-प्रेसिडेंट-प्लांट ऑपरेशन्स, श्री के.एन. शर्मा, प्लांटहेड (ए पी आई), श्री विवेक भार्गव, मैनेजर कॉर्पोरेट रिलेशन्स तथा श्री अभिषेक जैन, मैनेजर (इ एच् एस) नेपुरस्कार ग्रहण किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply