तुलसी का महत्त्व
हिन्दू धर्म में तुलसी को अत्यंत महत्वपूर्ण समझा गया है। रोज सवेरे तुलसी को जल देना और पूजा अर्चना करने का विधान है और प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना आवश्यक माना गया है। वैज्ञनिक शोधों में पाया गया है कि मानव शरीर के लिए तुलसी का पौधा अनेक प्रकार से लाभदायक है। नित्य उसके सानिध्य से शुद्ध हवा शरीर को प्राप्त होती है, अनेक रोगों में भी इसके पत्ते, इसके बीज लाभकारी सिद्ध होते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर भी तुलसी को जड़ी बूटी मानकर दवाओं में प्रयोग करते हैं।