एस. आई. एस. जैसा नाम वैसा काम

सरदाना इंटरनेशनल स्कूल जैसा नाम वैसा काम- मल्हार-बालगढ़ मार्ग पर सिल्वर पार्क मे स्थित सरदाना इंटरनेशनल स्कूल अपने नाम के अनुरूप काम भी कर रहा है। स्कूल मे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास पूर्ण समर्पण के साथ किया जा रहा है, ऐसी सुविधा जो एक बच्चे को सुरक्षित तरीके से दी जानी चाहिए। 
सरदाना इंटरनेशन स्कूल एसआईएस परिसर में जाकर देखने पर पता लगता है यह बहुत बडे क्षेत्रफल में फैला हुआ है। सुसज्जित तरीके से क्लास रूम बने हैं जहां बच्चे के बैठने के लिए व्यवस्थित फर्नीचर है। हवादार खिड़कियां और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था है। कक्ष का निर्माण उस अनुरूप किया गया है जो आधुनिक शिक्षण पद्धति में सहायक बने। बच्चो के लिय टॉयलेट आधुनिक तरीके से वेस्टर्न और इंडियन दोनों पद्धतियों से बनाए गए हैं ताकि बच्चों को किसी तरह की असुविधा ना हो। विद्यालय में कक्ष और परिसर का निर्माण इस तरीके से किया गया है कि बच्चे यहां आकर आकर्षित हों और वह पढ़ाई मन लगाकर करें क्योंकि जब तक बच्चों को उचित वातावरण नहीं मिलेगा तब तक वे मन लगाकर पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। यहां अच्छा वातावरण भी है और सुविधाएं भी इसलिए बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। प्रबंधन से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कई सारे प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र हैं जिनकी आवश्यकता भवन अथवा परिसर निर्माण के पूर्व जरुरी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि परिसर में भले ही एक तरफ निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु उससे यहां बच्चों की पढ़ाई और बैठक व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो रहा है। पालक पूरी तरह से अपने बच्चों को सुरक्षित अनुभव कर सकते हैं।
पूरे विजिट करने का सार यह है कि सरदाना ग्रुप ने बालगढ़ क्षेत्र में भव्यतम सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन अनेक प्रकार की एनओसी के साथ बनाया है। जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास अनुशासित ढंग से सुरक्षित परिसर और अच्छे वातावरण में हो सकेगा। वर्षों तक सरदाना ग्रुप ने अपनी कुशल कार्य शैली व प्रदर्शन के आधार पर अच्छे परिणाम देते हुए पालकों के बीच अपनी पैठ बनाई है। यही वजह है सैकड़ों बच्चे उनके संस्थान में पढ़ने आते हैं और सैकड़ों पैरेंट्स सरदाना ग्रुप पर विश्वास जता रहे हैं। और सरदाना ग्रुप आगे भी इसी तरह से अपनी सेवाएं शैक्षणिक क्षेत्र में पालकों को विश्वास में लेते हुए बच्चों को सुरक्षित तरीके से देता रहेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply