अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना खुद ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबईः बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्हें शनिवार रात मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के परिवार और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। हालांकि उनकी अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है। उन्होंने एक अपील की कि पिछले 10 दिनों में जो भी उनसे मिले हैं या फिर आस-पास रहे हैं वह सभी अपना कोविड टेस्ट करा लें। 

Post Author: Vijendra Upadhyay