दो पहिया वाहन की चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा

देवास/ जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ग्राम संदलपुर में रहता है और खेती करता है दिनांक 24.07.2020 को दिन के करीब 12ः00 बजे मै मेरी हीरो होण्डा सी.डी. 100 एस.एस. मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.41 बी.बी.1038 से मेरे खेत पर सोयाबीन की फसल में दवाई देने के लिए गया था। मैंने मेरी मोटर सायकल को मेरे खेत के गोये में लाॅक करके खड़ी की थी। मैं मेरे गोये से करीब 200-300 मीटर दूरी पर खेत में दवाई से रहा था जब मैं शाम करीब 04ः300 बजे वापस दवाई देकर मेरे गोये मेरी मोटर सायकल के पास गया तो मैंने देखा कि मेरी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं थी मैंने मेरी मोटर सायकल की काफी तलाश आसपास की लेकिन मेरी मोटर सायकल का कोइ्र पता नहीं चला मेरी मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है फिर मैं घर गया वहां मैंने मेरे पिता जी को घटना बताई मोटर सायकल मेरे पिता के नाम पर है मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी गोलू पिता भेरूलाल जाति बलाई निवासी बड़ी बरछा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहां शासन की ओर से एडीपीओ रमेश कारपेन्टर द्वारा वीडियो का्रफ्रेसिंग के माध्यम से जमानत आपत्ति का विरोध कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay