शराब की लत ने किया 11 वर्षीय बच्चे को अनाथ
देवास/ शराब की लत इंसान को हैवान बना देती है। यह सुना भी है और कई बार ऐसी घटना भी घटती है जो इस बात को सिद्ध भी करती है। देवास में आज एक और ऐसी घटना हुई जिसमें एक बच्चे से उसकी माँ का दुलार छीन गया और उसकी माँ का साया हमेशा के लिए हट गया।
त्रिलोक नगर में रहने वाले दीपक कदम को शराब पीने की लत थी, जिसके कारण वह काम पर भी नहीं जा रहा था जिस वजह से उसकी पत्नी लीना कदम से विवाद होता रहता था। विवाद को रोज उनका 11 वर्षीय बच्चा समझौता करवा कर शांत करवा देता था। आज सुबह जब शराब पीने की लत से परेशान पत्नी ने जब पति को शराब पीने से रोका तो उसने आवेश में आकर पत्नी को चाकू से 5 बार वार किये और बाद में खुद को भी चाकू से घायल कर लिया।
महिला को अस्पताल में लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएसपी अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी पर धारा 307 और बाद में धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।