दो बार भूमिपूजन हुआ, फिर भी नहीं बन सका कांग्रेस कार्यालय
दूसरी तरफ भाजपा कार्यालय हो रहा हाईटेक
देवास। मध्यप्रदेश में 50 साल से अधिक समय तक कांग्रेस सरकार का राज रहा और अधिकांश समय भाजपा विपक्ष में रही। बावजूद इसके देवास में कांग्रेस का कार्यालय आज तक नहीं बन सका है। वहीं दूसरी ओर बहुत कम समय तक प्रदेश की सत्ता में रही भाजपा का न सिर्फ आलिशान कार्यालय है, बल्कि वर्तमान में उसका आधुनिकीकरण भी प्रारंभ हो गया है। हालांकि पिछले दिनों सरकार के भरोसे शहर कांग्रेस ने कार्यालय के नवीन निर्माण की योजना बनाई थी और मौके पर बनी 8 दुकानें भी जमींदोज कर दी थी या यूं कहा जाए कि आधा-अधूरा कांग्रेस कार्यालय को मलबे में तब्दील कर दिया था और इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहरबानी से कांग्रेस सरकार जमींदोज हो गई और सरकार के जाते ही कांग्रेस कार्यालय के सपने भी चूर-चूर हो गए। हालांकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी का दावा है कि कोरोना के कारण काम शुरु नहीं हुआ है, किंतु जल्दी ही काम शुरु कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि करीब 30 वर्ष पहले तत्कालीन कांग्रेसी विधायक चंद्रप्रभाष शेखर के समय स्टेशन रोड पर कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन ली गई थी, किंतु कार्यालय का निर्माण शुरु नहीं हो सका था। कार्यालय निर्माण के लिए कई बार समितियां भी बनी और दावे किये गए कि जल्दी ही कार्यालय बन जाएगा। हालांकि हर साल 26 जनवरी व 15 अगस्त को कांग्रेसी नेताओं द्वारा इसी जमीन पर झंडावंदन किया जाता रहा। कुछ समय पूर्व कांग्रेसी नेता जागे और उन्होंने किसी तरह 8 दुकानों का निर्माण कर लिया था। शेष जगह पर कार्यालय निर्माण की योजना थी, किंतु गुटबाजी के कारण कार्यालय मूर्तरूप नहीं ले सका। इसके बाद प्रदेश में कमलनाथ सरकार आई और उनके समर्थक सज्जनसिंह वर्मा लोनिवि मंत्री व स्थानीय समर्थक मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष बन गए। तब फिर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उम्मीद जागी थी कि उन्हें बैठने के लिए कोई स्थान मिल जाएगा और कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के अनुरूप शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की अगुवाई में कार्यालय निर्माण की न सिर्फ योजना बनी, बल्कि तत्कालीन मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने दूसरी बार भूमिपूजन भी कर दिया और सरकार के भरोसे वहां पर बनी आधा दर्जन से अधिक दुकानों को जमींदोज कर दिया, किंतु नया निर्माण शुरु होने से पहले ही कमलनाथ सरकार चली गई और सज्जन वर्मा मंत्री से विधायक बन गए। लिहाजा कार्यालय बनाने का जोश ठंडा हो गया। तभी से कांग्रेस कार्यालय की भूमि पर पड़ा मलबा नवनिर्माण का इंतजार कर रहा है। उधर भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय के आधुनिकीकरण का कार्य शुरु कर दिया है। कार्यालय में नई फ्लोरिन के साथ ही फर्नीचर, पीओपी व वॉल पर पीवीसी लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। इस तरह जहां भाजपा कार्यालय आकर्षक व सुंदर रूप लेता जा रहा है। वहीं कांग्रेस कार्यालय मलबे में तब्दील हो चुका है।
