मां चामुण्डा व तुलजा भवानी मंदिर में होगा चांदी का कार्य

  • वही दूसरी और देवास के भक्तो में ठेकदार के कार्य को लेकर संदेह पैदा हो रहा है
  • एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने बताया की कुछ गड़बड़ी पाई गई तो हम ठेकेदार को बदल सकते है

देवास। लंबे समय बाद मां चामुण्डा टेकरी पर विकास कार्यों व सौन्दर्यीकरण की एक लंबी श्रृंखला की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक गायत्रीराजे पवार के नेतृत्व में शुरु हो गई है और इस कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिए देवास के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी व निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान कड़ी मेहनत कर रहे है। इन दोनों अधिकारियों ने टेकरी के विकास कार्यों व सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार की है। इसी के साथ मां चामुण्डा व मां तुलजा भवानी के दरबार को चांदी से सजाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। जिसकी शुरुआत सोमवार को विधायक गायत्रीराजे पवार के मुख्य आतिथ्य में की गई।

वही दूसरी और देवास के भक्तो में ठेकदार के कार्य को लेकर संदेह पैदा हो रहा है सूत्र बताते है की इनके द्वारा पिछले किये कार्य कितने ही बिगड़े चुके है और इनकी कार्यशैली भी ठीक नहीं है। देवास के भक्तो को यह चिंता सत्ता रही है की इनके द्वारा देवास माता मंदिर का कार्य न बिगड़ जाये।

इस विषय पर देवास एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने कहा है देवास माता पर चल रहे कार्य में उपयोग की जा रही चांदी को नियमित रूप से रोज देवास के किसी सुनार द्वारा जांच करवाई जाएगी। वही ठेकेदार के पिछले कार्य के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। अगर उसमे कुछ गड़बड़ी पाई गई तो हम ठेकेदार को बदल सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay