प्रतिष्ठान संचालक आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानियां बरते
————
कलेक्टर शुक्ला की अध्यक्षता में दूध, मिठाई और सराफा एसोसिएशन की बैठक
———-
देवास, 30 जुलाई 2020/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आज गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोराना वायरस संक्रमण को रोकने के संबंध में दूध, मिठाई और सराफा एसोसिएशन की बैठक ली। बैठक में देवास एसडीएम प्रदीप सोनी, दूध एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, मिठाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम कुमावत, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन सहित दूध, मिठाई और सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि सभी दूध, मिठाई और सराफा दुकानों के संचालक शासन के निर्देशों और गाइड लाइन का पालन करे तथा ग्राहकों से भी कराएं। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानियां बरते सभी मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार धोयें तथा हाथों को सेनेटाइज करें तथा दुकान तथा सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखें। सभी मास्क लगाकर दुकान/प्रतिष्ठान का संचालन करें। आपके प्रतिष्ठान पर जो भी देवास के आस-पास से काम के लिए आते है, उसने सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाए। अगर कोई व्यक्ति बगैर मास्क लगाकर आपके प्रतिष्ठान पर सामान खरीदने आता है तो उसे समान देने से मना करें और मास्क लगाकर आएं तभी सामान दे। शासन के निर्देशों और गाइड लाइन के पालन के साथ ही एसोसिएशन अपनी-अपनी गाइड लाइन भी बनाये। इस गाइड लाइन को कलेक्टर कार्यालय को भेजे तथा मुझे भी सेंड करें। शहर की सभी दूध, मिठाई और सराफा दुकानों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जागरूकता संबंधित पोस्टर लगाये। ऐसोसिएशन कोरोना के संबंध में जागरूकता और दिशा निर्देश के पम्पलेट सभी दुकानों पर वितरीत करे। साथ ही ग्राहकों को समस्त सावधानियां बरतने के लिए जागरूक करें। सभी संचालक अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाऐ और बेरीकेट्स लगाये। शासन के निर्देशों और गाइड लाइन का पालन न करने वाले दुकान संचालको पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। अत: आप सभी आवश्यक सावधानियां रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को रोकने में आसानी होगी। कोरोना से लडाई अभी लम्बी है, इसके लिए आपका सहयोग भी जरूरी है। सभी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। हमें अपने दिमाग से यह बात निकालना है कि हम सुरक्षित है। इसलिए सभी सावधानियां अपनाएं। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठान पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी आवश्यक दायरे अपनाए। दुकानदार सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। दुकान खोलने से पहले दुकान को अच्छे से सेनेटाइज करें तथा दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को भी सेनेटाइज करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके प्रतिष्ठान पर कन्टेंमेंट एरिया से कोई भी कर्मचारी न आएं।