मोहन वर्मा-
देवास टाईम्स. कॉम
एमआरपी से भी 40 प्रतिशत ज़्यादा वसूल रहे है साँची पॉइंट्स…
——————
पहले से मँहगाई की मार झेल रहे आम उपभोक्ताओं से साँची पॉइंट्स वाले न सिर्फ एमआरपी वाले दाम वसूल रहे है बल्कि एमआरपी से भी 40 प्रतिशत ज़्यादा वसूल कर रहे है ।
एक उपभोक्ता ने बस स्टैंड वाले साँची पॉइंट्स से 7 रुपये एमआरपी वाला दूध का पाऊच खरीदा जिसके लिए उससे 10 रुपये वसूले गए । इसी तरह मिली दूसरी शिकायत के अनुसार नयापुरा स्थित पॉइंट्स पर भी दूध का पाऊच 7 रुपयों की जगह 10 रुपये में मिल रहा है जो एमआरपी से भी 40 प्रतिशत ज़्यादा है ।
दरअसल आज या तो आदमी की क्रय शक्ति बढ़ने से या फिर जागरूकता के अभाव में वो ना तो मोलभाव करता है और ना ही ये देखता है कि टोटल सही है या नहीं । न ये देखता है कि एमआरपी से ज़्यादा तो नहीं लिया जा रहा और ना ये देखता है कि प्रोडक्ट की एक्सपायरी क्या है । हाँ कुछ अपवादों को छोड़ दें जो पूरी तरह जागरूक है ।
बहरहाल जागो ग्राहक जागो को नारे की तरह उपयोग करने की बजाय जरूरत जागरूक उपभोक्ता बनने की है।