कोरोना काल में नये नियमों के साथ सम्पन्न होंगे उप चुनाव
——–
देवास 23 सितम्बर 2020/ संभागायुक्त आनंदकुमार शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता व डीआई जी मनीष कपुरिया ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संभाग के अधिकारियों से कोविड-19 एवं विधानसभा उप-चुनावों की तैयारी के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेन्स में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, एएसपी श्री जगदीश डावर, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
वीडियो काँफ्रेंसिंग में संभागायुक्त श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि देवास जिले में स्थापित फीवर क्लिनिक में आने वाले मरीजों को नियमित रूप से जांच कर इलाज करें। उन्होंने कोविड-19 के लिए बनाए गए कंट्रोल एवं कमांड सेंटर में घर पर कॉरेनटाइन किए गए मरीजों से दिन में दो से तीन बार उपचार वीडियो कॉलिंग से चर्चा कर उपचार करें तथा उचित सलाह दें। उन्होंने निर्देश दिए गए मरीज की गंभीर स्थिति होने पर एम्बुलेंस को घर भेजकर अस्पताल में चिकित्सीय सुविधा तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही की जानकारी की ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जो बगैर मास्क के घरों से निकल रहे हैं, उन पर चालानी कार्यवाही करें। शासन द्वारा जारी आदेश का सख्ती से पालन कराएं तथा पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही करें। चिकित्सालयों में बेड की जानकारी – ऑक्सीजन सहित बेड, बिना ऑक्सीजन के बेड, आई.सी.यू. बिस्तरों की संख्या व अन्य जानकारियों का बुलेटिन प्रतिदिन जारी करें। पदस्थ चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ, एम्बुलेंस, कोविड के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर क्रियाशील की जानकारी ली तथा इस संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
संभागायुक्त श्री शर्मा ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने जिले में मतदाता पुनरीक्षण सूची के संबंध में जानकारी ली। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एफ.एल.सी. के संबंध में दिये गये निर्देशानुसार अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चुनाव की प्रक्रिया में परिवर्तन हुआ है। नये नियमों का पालन कर चुनाव सम्पन्न करवाया जाएं।
पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने होम क्वारेन्टाइन मरीज की देखरेख करने वाले परिजनों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज को ताजा, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदाय किया जाए। मरीज के कपड़े प्रतिदिन बदलें तथा मरीज को सेपरेट टायलेट व बॉथरूम हो इसका भी ध्यान रखा जाएं। उन्होंने मरीज को भी साफ-सफाई रखने के लिए कहा। उन्होंने मरीजों से कहा कि वे घर पर भी मास्क लगाकर रहे।
पुलिस महानिरीक्षक श्री गुप्ता ने संभाग के जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे बगैर मास्क लगाए घर से न निकले तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। साथ ही अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइज करे या साबुन से धोये। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अच्छी क्वालिटी का मास्क लगाए। लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एवं विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। इसका पालन सुनिश्चित किया जाएं। पालन नहीं करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। उप निर्वाचन के संबंध में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव के संबंध में ली जाने वाले सभा स्थल का चयन पूर्व में की कर लिया जाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं कि चयनित स्थल के अलावा और कही सभा न हों।