मेरू मंदिर तपस्वियों का सम्मान समारोह संपन्न

श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर साध्वी श्री हिमज्योति जी एवं हितदर्शिता जी की प्रेरणा से 20 दिवसीय मेरू मंदिर तप की कठोर साधना करने वाले साधकों का बहुमान एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ । जिसके अंतर्गत 60 तपस्वी महिला-पुरूषों का सम्मान किया गया। साथ ही मास क्षमण, वर्षी तप एवं दीर्घ आयंबिल करने वाले तपस्वियों का भी सम्मान किया गया। जैन समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुखराज बाई रमणलाल चौधरी परिवार द्वारा तपस्वियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए पूज्यश्री ने कहा कि अनेक जन्मों से हमारी आत्मा पर लगे अशुभ कर्मो के बंधन को इस प्रकार की कठोर तपश्चर्या द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है। राग, द्वेष के फलस्वरूप उपार्जित किए गए इन कर्मो की निर्जरा का तपश्चर्या ही एक मात्र उपाय है। स्वागत भाषण अशोक जैन मामाजी ने दिया । तप की रूपरेखा शैलेन्द्र चौधरी ने प्रस्तुत की। आभार विलास चौधरी ने माना।
प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रेमचंद शेखावत, संजीव चौधरी, मुकेश चौधरी, भरत चौधरी, राकेश तरवेचा, दीपक जैन, प्रकाशचंद जैन, राजेन्द्र जैन, चंद्रशेखर जैन, मदन जैन, मनोज कटारिया, हुकमसिंह मेहता, दिनेश जैन आदि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply