निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रुप से संपादित होने पर कलेक्टर श्री शुक्ला् एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने सभी का जताया आभार

हाटपीपल्‍याविधानसभाउपनिर्वाचन-2020

देवास 10  नवम्‍बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  चन्‍द्रमौली शुक्‍ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह ने  हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रुप से संपादित होने पर जिले के नागरिकों, चुनाव कार्य में संलग्न शासकीय अमले सहित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा एक टीम भावना से किए गये कर्तव्य निर्वहन से ही सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया सुगमता पूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने मीडिया का भी आभार व्यक्त करते हुये  निर्वाचन व्यवस्थाओं, स्वीप गतिविधियों, मतदान, मतगणना प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था आदि का समुचित एवं प्रभावी कव्हरेज मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किए जाने हेतु मीडिया प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।  

Post Author: Vijendra Upadhyay