भारत के स्वदेशी ब्रांड #नमोइंडिया

चीनी सामानों का विरोध साफ साफ दिख रहा है, लोग अब मेड इन इंडिया को सराहने और समर्थन देने लगे है।

भारत के स्वदेशी ब्रांड #नमोइंडिया ने आज से मुंबई में फ्रीडम फेस्टिवल के तहत अपनी पार्क एक्टिविटी की शुरुआत की।
आज सुबह ५:३० बजे जब दहिसर के एन. एल. पार्क में जब हमने शुरुआत की तब कुछ नहीं पता था कि कैसी प्रतिक्रिया आएगी, हाँ पर यह विश्वास था कि ब्रांड इंडिया का कांसेप्ट लोगों को भा जाएगा। और क्या, बस वैसा ही हुआ, लोगों ने ब्रांड इंडिया के इस मिशन को खूब सराहा।

लोगों ने आज पूरे कांसेप्ट को समझा और सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली और कल के लिए प्रोडक्ट्स बुक करा गए।

अगले और २ दिन (६-७ अगस्त) यहीं एन. एल. पार्क, दहिसर में यह एक्टिविटी को जारी रखेंगे।

मुंबई में अपने क्षेत्र में नमो-इंडिया पार्क एक्टिविटी के लिए संपर्क करें Ankit P Upadhyay 9820934424 या ईमेल info@namo-india.in

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply