शासकीय आईटीआई देवास में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर 15 नवम्बर तक

देवास 13 नवम्‍बर 2020/ प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि आई.टी.आई. देवास में प्रवेश के लिए पंजीयन हेतु अन्तिम अवसर प्रारंभ हो गया है। मध्यप्रदेश में इसकी सभी शासकीय संस्थाओं में प्रवेश के लिए जिन छात्रों द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नही कराया गया था या पंजीयन उपरांत प्रवेश प्राप्त नही हुआ हो तो उनके लिए एक बार पुनः 15 नवम्बर 2020 तक एम.पी.ऑनलाईन एवं किओस्क के माध्यम से पंजींयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जो छात्र प्रवेश के इच्छुक हैं, वह सभी छात्र अपने नजदीकी एम.पी.ऑनलाईन, किओस्क अथवा मोबाइल द्वारा त्रुटी सुधार कर आई.टी.आई की सामान्य एवं ड्यूल सिस्टम ऑफ़ ट्रेनिंग की सीटों के लिए चॉइस फिलिंग कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। सभी छात्रों को नई च्वाईस फिलिगं करना आवश्यक हैं तथा उन्हे दिनांक 17 नवम्‍बर को आई.टी.आई. में उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक होगा।

     शासकीय आई.टी.आई. देवास में प्रवेश के इच्छुक सभी आवेदकों को उनके 10वी में प्राप्तांक के आधार पर या उनकी रूची अनुसार शेष बची व्यवसाय की च्वाइस फिलिंग भरने के लिये संस्था स्तर पर कांउंसिलिगं डेस्क प्रारंभ की गई है, एवं आवेदक संस्था के इस मोबाइल नंबर 9425367635 पर फोन के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आईटीआई में आकर संपर्क कर सकते हैं या https://iti.mponline.gov.in/portal/Services/ITICounselling/links.aspx  पर विजिट करें।

      प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि आई.टी.आई. देवास में क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक की 01, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस की 15, मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग) की 2, वेल्डर की 21 तथा  ड्यूल सिस्‍टम ऑफ ट्रेनिंग में मैकेनिक (मोटर व्हीकल) की 15 एवं वेल्डर की 19 सीटे रिक्‍त है।

Post Author: Vijendra Upadhyay