दोस्ती जिसकी मिसाल देते है लोग

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स.कॉम

दोस्ती जिसकी मिसाल देते है लोग
———————————

आज फ्रेंडशिप डे पर बात करें तो यों तो छोटे से गाँव कस्बे से लेकर महानगरों तक में कई दोस्तों की जोड़ियां बरसों बरस से अपनेपन की खुशबू फैलाती रहती है और लोगबाग उनका उदाहरण देते है और अपने शहर देवास में भी ऐसी कई जोड़ियां है जिनकी दोस्ती की लोग मिसाल देते है ।
ऐसी ही एक जोड़ी है समता बैंक की डायरेक्टर और लायनेस क्लब अध्यक्षा साफिया कुरैशी और पूर्व महापौर रेखा वर्मा की ।
तीस पैंतीस बरस पहले सोनकच्छ में साथ रहते,पढ़ते बचपन मे जो दोस्ती हुई तो धर्म,मजहब,छोटे,बड़ें जैसी बातों से ऊपर उठकर ये दोस्ती समय के साथ परवान चढ़ती गई ।
दोस्ती जो बीते तीन दशक में अब किसी मानवीय रिश्ते से भी बढ़कर हो गई है उस पर हर जानने पहचानने वाले अब नाज़ करते है और मिसाल देते है ।
दोनों बहनें बरसों से दोनों परिवारों के सुख दुख हँसी खुशी तीज त्यौहार इस तरह मनाती है कि उनकी दोस्ती सगी बहनों से भी ज्यादा गहरी नज़र आती है ।
साफिया जी रेखा जी के साथ पिछले कई सालों से खजराना इंदौर और चिंतामन उज्जैन हर बुधवार बिला नागा दर्शन करने जाती हैं । दोनों ने साथ साथ दस ज्योतिर्लिंग, वैष्णो देवी, हरिद्वार,तिरुपति, और कैलाश मानसरोवर जैसी कई यात्रायें तो साथ साथ की ही है राजनीतिक और सामाजिक यात्राओं में भी एक दूसरे के साथ हमकदम बनी रहती है । समाज के जरूरतमंदों के लिए भी एक दूसरे के साथ मिलकर गुपचुप तरीके के काम करती रहती हैं ।
आज के इस बदहवास समय मे जबकि कोई किसी के साथ नही है और एक अच्छा दोस्त मिलना किसी दौलत से कम नही है ऐसे में दोस्तों की इस जोड़ी की शहर में मिसाल दी जाती है
फ्रेंडशिप डे पर दोनों को शुभ कामनाएं ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply