मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
त्यौहार पर उमड़ी यात्रियों की भीड़। समय पर टिकीट न मिलने से लोग हुए मजबूर बिना टिकिट यात्रा को ।
—————————
कल राखी के त्यौहार पर भाइयों को राखी बांधने निकली बहनों को आज से ही यात्रा के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बसों और रेलों में उमडती भीड़ के कारण बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाएं बड़ गई है ।
आज सुबह रेल्वे स्टेशन पर कई यात्रियों को टिकीट के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े रहने के बावजूद समय पर टिकीट न मिलने से बिना टिकीट यात्रा करने पर भी मजबूर होना पड़ा ।
त्यौहारों पर विशेष व्यवस्था न होने के कारण सम्भवतः आने वाले दो तीन दिनों तक ये स्थिति रहने वाली है जिसमे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।