देवास 18 नवम्बर 2020/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य पदार्थ में होने वाली मिलावट के विरुद्ध ‘‘मिलावट से मुक्ति’’ अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माता व थोक विक्रेताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने अनुभाग स्तर पर दलों का गठन करते हुये आदेश जारी किया है। कलेक्टर शुक्ला ने आदेश दिए हैं कि गठित दल अभियान के तहत दूध, दूध से बने खाद्य पदार्थ, मावा, पनीर, मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम, घरेलू गैस के दुरूपयोग, पैकेजिंग कमोंडिटी रूल का पालन करेंगे तथा कार्यवाही से अवगत भी कराएंगे।
जारी आदेश अनुसार देवास अनुभाग के लिए एसडीएम देवास प्रदीप सोनी को दल का प्रभारी बनाया गया है। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, जेएसओ भान सिंह राय, जेएसओ अभिषेक मोर, नापतौल निरीक्षक संगीता भंवर शामिल है। अनुभाग सोनकच्छ के लिए एसडीएम सोनकच्छ शिवानी तरेटिया को दल का प्रभारी बनाया गया है। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, एएसओ एमएल मालवीय, जेएसओ लक्ष्य पेट्रिक, नापतौल निरीक्षक संगीता भंवर शामिल है। अनुभाग बागली के लिए एसडीएम बागली अरविंद चौहान को दल का प्रभारी बनाया है। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीव्ही अलमेलू, जेएसओ हाटपीपल्या स्वाति मसराम, नापतौल निरीक्षक संगीता भंवर शामिल है। अनुभाग कन्नौद के लिए एसडीएम कन्नौद नरेंद्र सिंह धुर्वे को दल का प्रभारी बनाया है। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह, एएसओ कन्नौद जेपी यादव, जेएसओ संगीता यादव, नापतौल निरीक्षक संगीता भंवर शामिल है। अनुभाग खातेगांव के लिए एसडीएम खातेगांव संतोष तिवारी को दल का प्रभारी बनाया है। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह, एएसओ सुनील कुमार बोहित, जेएसओ रेशमा भाबोर, नापतौल निरीक्षक संगीता भंवर शामिल है।