छठ पूजन के अवसर पर मीठा तालाब एवं क्षिप्रा नदी पर हो आवश्यक व्यवस्थाएं- कलेक्टर शुक्ला

देवास 18 नवम्‍बर 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि आगामी 20 एवं 21 नवंबर को अखिल भारतीय पूर्वोत्तर छठ सेवा समिति देवास द्वारा स्थानीय मीठा तालाब एवं क्षिप्रा नदी घाट पर छठ पूजन का आयोजन होना है। इसको ध्‍यान में रखते हुए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी देवास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, जिला होमगॉर्ड, पुलिस विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दौरान इन स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay