देवास। 21 नवम्बर शनिवार को सिंधी युवा समिति के प्रभारी प्रेरणा स्त्रोत स्व. कैलाश राजानी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर गंगा परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सिंधी समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा एवं पदाधिकारियो ने स्व. राजानी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मनोज राजानी ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं भोजन प्रसादी का वितरण समाज अध्यक्ष एवम सदस्यों से करवाया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में समाजजन एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी संजय तलरेजा ने दी।