सेन थाॅम एकेडमी में बनाया गया ‘‘वेट-ओ-वाइल्ड-डे’’

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 05/08/17 शनिवार को कक्षा नर्सरी से पाॅंचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘वेट-ओ-वाइल्ड-डे’’ बडे़ ही धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें वेट अर्थात जल से भीगा हुआ और वाइल्ड अर्थात पेड़ – पौधों का साम्राज्य। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने हरे तथा नीले रंग के आकर्षक परिधान पहनकर जहाॅं सावन के हरीतम वातावरण का लुत्फ उठाया। वहीं खाने में भी हरे रंग के व्यंजन लाकर इस दिवस का महत्व बढ़ाया। रंगारंग कार्यक्रम प्र्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। बारिश की बौछार पर सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य करते हुए सावन और वर्षा दोनों का खुली बाॅंहों से स्वागत किया साथ ही इस दिवस को अर्थपूर्ण मनाते हुए विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा,वन्य जीवों की सुरक्षा, जल संरक्षण, पौधारोपण एवं वन संरक्षण जैसे अहम संदेश दिए एवं प्लास्टिक की थैलियों से होने वाली हानियों से भी अवगत कराया।
विद्यालय परिसर में भी हरे रंग का महत्व बताते हुए आकर्षक सज्जा की गई। विद्यालय शिक्षिका श्रीमती शिला वर्गीस के द्वारा ‘‘वेट-ओ-वाइल्ड-डे’’ दिवस का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका सुश्री मयुरी भाटे एवं सुश्री विनिता कुमावत के द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती पीयुषा गुप्ता द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply