देवास शहर में कुल 487 लोगो पर चलानी कार्यवाही कर 47 हजार 250 रुपये जमा करवाये गए
देवास 29 नवंबर 2020/ देवास जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाईड का पालन नही करने और मास्क नही पहनने वाले लोगो पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा देवास शहर में सयाजी द्वार, विकास नगर चौराहा, मंडी गेट के सामने, नयापुरा चौराहा, ईटावा चौकी के सामने तथा भोपाल चौराहे पर चलानी कार्यवाही की गई। देवास शहर में आज कुल 487 लोगो पर चलानी कर्रवाई कर 47 हजार 250 रुपये जमा करवाये गए। साथ ही मास्क ना पहने वाले लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया।
इस दौरान एडीएम प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग अमले के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।