शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में दिनांक 23.12.2020 को केम्पस का आयोजन

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग भोपाल द्वारा संचालित शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय देवास में अध्ययनरत तथा भूतपूर्व छात्रों को रोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान करने के लिय कटिबद्ध है जिसके तारतम्य में दिनांक 23.12.2020 को देवास की कंपनी कपारो इंजीनियरिंग इण्डिया लिमिटेड देवास से संपर्क किया जाकर संस्था परिसर में आनलाईन/आफ लाईन केम्पस का आयोजन किया गया। ऐसे छात्र जो संस्था में वर्ष 2010 से वर्ष 2020 तक डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके है और वर्तमान में कहीं भी रोजगार नहीं कर रहे है उनको संस्था परिसर में आयोजित केम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
उक्त केम्पस में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लगभग 70 छात्र/छात्राऐं मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास एवं अन्य शहरों से सम्मिलित हूऐ।
प्लेसमेंट प्रक्रिया से पूर्व संस्था की प्राचार्य डाॅ. सोनल भाटी, द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन एवं प्लेससमेंट संबंधी मार्गदर्षन प्रदान किया गया। उक्त केम्पस में सुनिल कुमार चौधरी, एच.आर. मैनेजर कपारो इंजीनियरिंग इण्डिया लिमिटेड देवास तथा उनकी टीम द्वारा केप्मस प्लेसमेंट की प्रक्रिया संस्था परिसर में उपस्थित होकर पूर्ण कराई गई, जो छात्र/छात्राऐं उपथित नहीं हो सके उनके लिए आनलाईन प्लेसमेंट प्रक्रिया आयोजित की गई। प्लेसमेंट प्रक्रिया हेतु दस्तावजों के सत्यापन, लिखित और साक्षात्कार हुआ। केम्पस प्लेसमेंट के दौरान संस्था में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के समस्त दिशा निर्देषों का पालन किया गया। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश योजना को साकार करने के लिए सूरज पाठक, टी.पी.ओ., तथा कुमारी दीपा मुखर्जी, एवं आशीष बंसल, प्रभारी विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग, साकेत भिमटे, एवं कुमारी शिवा चौबे का प्रयत्न अविस्मरणीय है।

Post Author: Vijendra Upadhyay