मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
अंजू मोटवानी के कविता संग्रह का विमोचन
———————
शहर की रचनाकार श्रीमती अंजू मोटवानी के ताजा कविता संग्रह दूर कहीं तथा ग़ज़लों की सीडी निगाहों ही निगाहों में का विमोचन आज बैंक नोट प्रेस के चामुण्डी सभागृह में भोपाल से आये वरिष्ठ कवि प्रेमशंकर शुक्ल के हाथों हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि मदन मोहन व्यास ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में बैंक नोट प्रेस के महाप्रबंधक श्री वैलप्पा तथा विशेष अतिथि कवि सुरेंद्र यादवेंद्र कोटा थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत अंजू मोटवानी ने अपनी चुनिंदा कविताओं का पाठ किया ।