मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
शिक्षकों ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा से की भेंट
——————————-
समग्र शिक्षक संगठन, समग्र शक्ति प्रकोष्ठ और व्याख्याता कल्याण संघ की देवास टीम ने शक्ति प्रकोष्ठ की प्रांतीय संयोजक श्रीमती अर्चना मित्तल में नेतृत्व में भोपाल जाकर प्रमुख सचिव स्कूली शिक्षा श्रीमती दीप्ती गौड़ मुखर्जी से भेंट की और उनके आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल सहित स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर आसीन होने पर पुष्प गुच्छ से उनका अभिनन्दन भी किया साथ ही शिक्षक संवर्ग की दो सूत्रीय मांगों समयमान वेतन तथा सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के आदेश जारी कराने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की जिसपर सचिव महोदय द्वारा शीघ्र ही शुभ समाचार मिलने का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर समग्र शिक्षक संगठन के प्रांतीय संयोजक सुरेश दुबे,मार्गदर्शक रामनारायण लहरी,संतोष जैन,श्रीमति वृंदा शर्मा संव्रक्षक शक्ति प्रकोष्ठ,श्रीमति सरिता मालवीय,जिला संयोजक अशोक बुनकर देवल, जिलाध्यक्ष विमल राठोड तथा श्रीमती देविका नायक सागर उपस्थित रहे ।