जैन ज्वेलर्स परिवार देवास द्वारा प्रायोजित त्रिदिवसीय स्व. श्री दिलीप जैन स्मृति जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन देवास विधायक श्रीमति गायत्री राजे पंवार के मुख्य आतिथ्य में एक अत्यंत गरिमामय समारोह में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सम्पन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष श्री संजय जैन ने की बैडमिंटन प्रशिक्षक श्री दिलीप महाजन व सांसद प्रतिनिधि श्री राजीव खंडेलवाल विशेष अतिथि थे।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत से पूर्व अतिथिगणों ने पुरूष वेटरन्स डबल्स वर्ग के रोमांचक फाइनल मैच का आनन्द लिया जो कि संजय सिंह पँवार-प्रयास राजानी तथा प्रवीण गुप्ता-अजय दायमा के मध्य खेला गया।
मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत श्रीमति सरला जैन,सर्वश्री अमरजीत खनूजा, जयपाल राजानी, प्रो.आर.सी. त्रिवेदी, किशोर असनानी,प्रयास राजानी ,वीपीन चैधरी ने किया।
तत्पश्यात अतिथिगणों ने स्व.श्री दिलीप जी जैन की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में संजय जैन ने स्वयं के बैडमिंटन खिलाड़ी होने के नाते व शहर में बैडमिंटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही अपने ज्येष्ठ भ्राता की स्मृति में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अपने सारगर्मित भाषण में श्री मति गायत्री राजे ने स्व. महाराज व स्वयं के जैन परिवार से गहरे जुड़ाव का जिक्र करते हुए *जैन परिवार* की इस खेल हितकारी व सार्थक पहल के लिए भूरी-भरी प्रंशसा की व उनसे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को आयोजित करते रहने की अपील भी की।
तदुपरांत अतिथिगणों ने विभिन्न वर्गों में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किए। उलेखनीय है कि उक्त स्पर्धा में 6 भिन्न भिन्न आयु वर्गों में कुल 120 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
समारोह में सर्व श्री भूपेन्द्र सीहं चौधरी,ट्रैफिक DSP श्री किरण शर्मा,राधेश्याम सोनी,बलजीत सिंह सलूजा,सी ए अशोक महाजन,विलियम जैन,ओम झँवर,अनिल झँवर,दीपक जैन,अरुण रघुवंशी,डी एस गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक महिला व पुरुष उपस्थित थे।
अतिथियों को श्री कुणाल जैन व श्री अमित जैन ने सम्मान पूर्वक स्मृति चिन्ह भेंट किये।
श्री शैलेन्द्र कुमार जोशी ने सभा का कुशल संचालन किया व प्रतियोगिता संयोजक श्री संजय पँवार ने आभार प्रदर्शित किया।
जिसके बाद समस्त प्रतियोगियों ओर आमंत्रितों ने रात्रि भोज का आनंद लिया…