मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
प्रेस क्लब ने उपलब्धि पर किया साथी का सम्मान
———————————-
प्रेस क्लब द्वारा साथी पत्रकार कमल अहिरवार को भाजपा अजा मौर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकि और स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी एवम भाजपा अजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो थे । कार्यक्रम की शुरुवात में प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कमल अहिरवार को नई जिम्मेदारी सौपे जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अतिथियों का स्वागत पत्रकार साथियों द्वारा किया गया ।
अतिथियों और साथी पत्रकारों द्वारा कमल अहिरवार को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सूरज केरो ने कमल को शुभ कामनाएं देते हुए उम्मीद की, कि वे अपने कार्यकाल में समाज केें जरूरतमंदों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे ।
मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि जिस सकारात्मकता के साथ पत्रकारिता समाज को लोकतंत्र से जोड़े हुए है वह सराहनीय है । देवास प्रेस क्लब को माह में एक बार राजनेताओं को बुलाकर जनसमस्याओं पर संवाद करना चाहिए ।
प्रेस क्लब की गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए मंत्रीजी ने प्रेस क्लब को 50 हज़ार रुपये अनुदान देने की घोषणा भी की ।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार जगदीश सेन ने माना ।