मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
रावल बाबा का असाध्य रोगों को जड़ से ठीक करने का दावा
———————————-
कैलादेवी मंदिर परिसर में स्वयं के फार्मूले से निर्मित आयुर्वेद की दवाइयों, काढ़े, औषधि युक्त खारक और विभिन्न जड़ी बूटियों के पावडर से बड़े से बड़े असाध्य रोगों को ठीक करने का दावा उज्जैन के संत रावल बाबा ने किया है ।
कैलादेवी मंदिर पर मिश्रीलाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर आज एक पत्रकार वार्ता में बाबा ने ये दावा किया ।
कैलादेवी मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की भारी भीड़ लगी रहती है ।
पेरेलसिस, सायटिका, सायरोसीस ,शुगर, पोलियो,नेत्र रोग जैसे अनेक रोगों के रोगी अपनी पूरी आस्था और विश्वास के साथ खुद के निरोग होने के भरोसे इलाजरत है ।
ट्रस्ट के दीपक गर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 अगस्त से शुरु हुए इस शिविर में आज 13 अगस्त तक 16 हज़ार से ज्यादा मरीज़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है । 17 दिवसीय शिविर का समापन 25 अगस्त को होगा
बीएचएमएस करके एलोपेथी से लोगों का ईलाज कर रहे रावल बाबा ने जून 2012 से शिविरों के माध्यम से जड़ी बूटी और आयुर्वेद से चिकित्सा निदान करना शुरू किया और उनका दावा है कि महाकाल की कृपा और शिविर में पूरे समय ईलाज कराने से असाध्य रोग भी दूर हो रहे है । अब तक वे राजस्थान,गुजरात और प्रदेश के कई स्थानों पर शिविर लगा चुके है उनके द्वारा दी जा रही ये दवाइयां बाजार में और बाद में उपलब्ध नही है । मरीज को शिविर में ही नियमित आकर इन्हें लेना होता है
अध्यात्म,आस्था और चिकित्सा के इस शिविर में कुछ रोगियों द्वारा बीमारी में लाभ होने की बात भी बताई गई ।