भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 12/08/17 शनिवार को एक अत्यंत भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। यह उद्घघाटन था विद्यालय में स्वीमिंग पुल के रूप मेें मिली एक नई सौगात का। Best at the nearest का लक्ष्य रखने वाली सेन थाॅम एकेडमी ने देवास के विद्यार्थियों को स्वीमिंग पुल के रूप में जो अनूठा उपहार दिया है उसका उत्साह एवं रोमांच विद्यार्थियों में देखते ही बना। यहाॅ सेमी ओलम्पिक साईज का एक मेन पुल तथा छोटे बच्चों के लिए बेबी पुल का भी निर्माण किया गया है। तैराकी से संबंधित सभी सुरक्षात्मक साधनों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित कोचेस के द्वारा यहाॅ प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वीमिंग पुल के चारों ओर तैराकी से संबंधित सभी जानकारियाॅं एवं निर्देश आकर्षक चित्रों के साथ अंकित है। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती हैंसी थाॅमस ने सेन थाॅम के प्रारंभ से लेकर स्वीमिंग पुल के निर्माण तक मिले सभी सहयोगियों का एवं शुभचिंतकों का अभिवादन किया। स्वीमिंग पुल का उद्घाटन रेवरेन्ट फादर एलेक्ज़ेन्डर थाॅमस-विकार मारथोमा चर्च-इन्दोैर तथा श्री एस.एल.मंगला-मंगला इंजीनियरिंग देवास के डाॅयरेक्टर द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर फादर एलेक्ज़ेन्डर थाॅमस ने अपने उद्धबोधन में सेन थाॅम एकेडमी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूल में स्वीमिंग पुल की सुविधा मिलना मुश्किल होता है किंतु सेन थाॅम एकेडमी में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए जो स्वीमिंग पुल बनाए गए है वे अत्यंत आकर्षक एवं अतुलनिय है। फादर एलेक्ज़ेन्डर थाॅमस ने जहाॅ तैराकी से होने वाले फायदो से अवगत कराया वही इसे तनाव कम करने एवं प्रसन्न रहने की एक सर्वोत्तम विधा भी बताई। इसके पश्चायत प्राचार्य श्री सी.ए.लुकस ने भी सेन थाॅम एकेडमी में खेल की हर विधा के लिए दी जाने वाली अनुकूल एवं बेहतर से बेहतर सुविधाओं से अवगत कराया साथ ही विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु संस्था द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं अर्जित की गई सफलताओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती मेरी हर्बट रूमल के द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती जयश्री तहेलियानी के द्वारा माना गया।
Related Posts '
29 OCT
सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी में हुआ कार्यशाला का आयोजन
सेन्ट्रल इंडिया एकेडमी में हुआ कार्यशाला का...
14 AUG
सेंट्रल इंडिया एकेडमी में कॅरियर फेयर का हुआ आयोजन
देवास। सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में कक्षा 9वी, 10वी,...
25 JUN
सीजी ट्यूटोरियल्स, शहर में कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए एक बेहतर विकल्प
देवास/ पिछले दो दशकों में देवास शहर में शिक्षा का...
13 MAY
ज्ञान सागर एकेडमी के सीबीएसई बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा
देवास। ज्ञान सागर एकडेमी का सीबीएसई बोर्ड परिणाम...