मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
सूर मंदिर के अनूठे देशराग ने मोहा दर्शकों को
————————————
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर की सुर मंदिर इवेंट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम देशराग में दी गई प्रस्तुतियों ने खचाखच भरे मल्हार स्मृति मंदिर में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देवास के कलाजगत और बुद्धिजीवियों को लेकर तैयार किया गया वंदेमातरम गीत था जिसकी सीडी का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव की ओज कविताओं तथा संस्था संरक्षक शरद पाचुनकर द्वारा प्रस्तुत गीत मेरा रंग दे बसंती चोला पर श्रोता झूम उठे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,ब्रिगेडियर श्री भरत सिंह सिसोदिया, तकनीकी और स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी,जन अभियान परिषद के प्रदीप पांडेय,अभिनेत्री नेहा कपूर,शशिकांत यादव,शरद पाचुनकर तथा समाजसेवी मुरलीधर मूंदड़ा थे ।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलवित किया गया पश्चात गणेश नृत्य वंदना,केसरिया बालम गीत की प्रस्तुति,माँ नर्मदा की स्तुति में प्रवीण वर्मा और टीम द्वारा तैयार गीत की प्रस्तुति दी गई । संस्कृति पगारे द्वारा ए मेरे वतन के लोगों गीत प्रस्तुत किया गया बाद में मानस चौहान और टीम द्वारा तैयार देशभक्ति आधारित नृत्य नाटिका को भी दर्शकों की भरपूर सराहना मिली ।
देर तक चले कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गीतों और नृत्यों की और भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई ।
कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट दीपक नाईक ने किया तथा आभार प्रवीण वर्मा-गौतम गडिया ने माना ।