सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, 71वाॅं स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में 71वाॅं स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा द्वारा झण्डा वंदन किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीतों पर आधारित इन्टर हाउस समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत मनमोहक गायन प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित महापुरूषों मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, तात्या टोपे एवं रानी लक्ष्मीबाई के योगदानों पर प्रकाश डालते हुये उनके बलिदानों का महत्व बताते हुये प्राप्त स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हेड गर्ल कु. अपर्णा भार्गव एवं आभार हेड बाॅय सुमुख खंबाते ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply