आज 15 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई
——–
जिले में 217 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज
————–
आज 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए
————-
आज दिनांक तक 66 हजार 168 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये गये है
————-
देवास, 31 मार्च 2021/ देवास जिले में 31 मार्च 2021 को प्राप्त 147 सैम्पल की रिपोर्ट में से 132 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 15 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 217 है। जिले में आज 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। जिले में आज दिनांक तक 01 लाख 17 हजार 764 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 01 लाख 17 हजार 505 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 01 लाख 13 हजार 281 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 3289 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 3045 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 92.58 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.82 प्रतिशत है। जिले में 31 मार्च तक 66 हजार 168 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये गये है।