देवास शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर विषेश अतिथि श्री भगवान सिंह बघैल, कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. संदीप जाटवा MBBS (पूर्व छात्र एवं चिकित्सक-शासकीय चिकित्सालय सारंगपुर), विषेष अतिथि श्री इम्तियाज पटेल एवं श्री मेहरबान सिंह चावड़ा (सम्माननीय पालकगण) थे।
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सै.अब्दुल बारी, स्कूल प्राचार्या सुश्री इरफाना कुरैशि, वरिष्ठ शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संस्था अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त अनेक विद्यार्थी विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर आसीन होकर संस्था एवं देश का नाम गौररन्वीत कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भगवान सिंह बघैल ने बच्चों का आज़ादी की मुबारकबाद दी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. संदीप जाटवा ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राओं को शिक्षा एवं अग्रणी लक्ष्य के लिय जागरूक किया, विषेश अतिथि श्री मेहरबान सिंह चावड़ा ने संस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयां छू रही है उन्होने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यालय कि मैधावी छात्रा प्रतिभा पैमाल, शिवानी बैरागी, तंजीला शेख एवं बुशरा खान द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर संस्था सचिव शब्बीर एहमद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, कोषाध्यक्ष इष्तियाक एहमद शेख, कार्यकारिणी सदस्य जमील एहमद खान, सादीक शेख (बब्बा भाई), संस्था सदस्य एम.एच.अंसारी, डाॅ. हबीबुर्रेहमान प्राचार्या इरफाना कुरैशी विद्यालयीन स्टाॅफ के साथ हाजी शकुर शेख, दिनेश शर्मा, हाजी शरीफ शेख, सईदुलहसन, मुबारीक पठान, रब्बानी भाई, फरहान भाई अन्य गणमानय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तासीन सलमान सर ने किया एवं आभार संस्था उपाध्यक्ष शहिद शेख ने माना।