प्रकृति प्रेमी वर्मा की स्मृती में वृक्षारोपण
भौंरासा निप्र – भौंरासा नगर के वरिष्ठ समाज सेवी व प्रकृति प्रेमी सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री लक्ष्मीनारायणजी वर्मा की स्मृति में उनके परिवारजनों ने तालाब की पाल पर वृक्षारोपण किया इस कार्यक्रम में नगर भौंरासा के थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर, पार्षद मुलचंद उस्ताद, जयसिंह राणा, सुभाष यादव सेवादल ब्लाक अध्यक्ष, मनोज शुक्ला प्रेस क्लब अध्यक्ष, लक्की बाबा, प्रदीप यादव डेरी, शुभम नागर, ब्रजमोहन राठौर, केदार यादव, जीवन यादव गटु, संजु ठाकुर, जितेन्द्र राठौर, चेनसिंह यादव, राजा यादव, अमित चौधरी, देवीसिंह लोधी, सचिन यादव, लोकेश, राज, नकुल, आशिष, शिवम, सचिन, आयुष, अमन व तालाब पाल पर स्थित ब्राईट फयुचर एकेडमी के संचालक प्रांशु चौधरी, अरविंद यादव व प्रींसिपल कन्हैया माली अपने पुर्ण स्टॉफ के साथ मौजुद थे यह जानकारी परिवार के संतोष वर्मा एवं जितेन्द्र वर्मा ने दी। थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह यादव ने कहॉ की पौधे हर व्यक्ति को लगाना चाहिए और उसको अपने बच्चो कि तरह पाल पोस कर बड़ा करना चाहिए जिससे पर्यावारण का संतुलन बना रहे वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया की हम सब नगर को ग्रीन एण्ड क्लिन करने में लगे हुए है। हमारे द्वारा नगर में कई जगह आये दिन ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, मैं गुलमोहर परिवार के इस कार्य कि सराहना करता हु व कई वर्षो से इनके द्वारा किये जा रहे इस कार्य जुड़ा हुआ हुॅ । वही नं. पं. उपाध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर ने कहॉ की इनके द्वारा पूर्व में लगाये गये पौधो ने वृक्षों का रूप ले लिया है व इनसे सिख लेकर पौधे लगाना व उन्हे संरक्षण देकर बड़ा करना चाहिए । पौधा रोपण पश्चात सभी ने श्री वर्मा को श्रृंधाजली भी दी।