इस बार खुद के हाथों से बने गणेशजी विराजेंगे घरों में

मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम

इस बार खुद के हाथों से बने गणेशजी विराजेंगे घरों में
———————————-
देवास में अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के संगठन के बैनर तले चलाये गए माय फ्रेंड गणेशा अभियान में आज स्कूलों में टीचरों और बच्चों का उत्साह छलका छलका नज़र आ रहा था जब वे पूरी तन्मयता से अपने हाथों से गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करते नज़र आये ।
पर्यावरण को संवरक्षित कर बच्चों की रचनात्मकता को उभारने के लिए चलाए गए इस महाअभियान में शहर के लगभग सभी अशासकीय स्कूलों ने भाग लिया और जुट गए 21 हज़ार गणपति बनाने ।बच्चों द्वारा बनाई गई ये प्रतिमाएं इस बार उन्हीं के घरों में विराजेगी ।
इस अभियान का सकारात्मक पहलू ये रहा कि संगठन के बैनर तले सभी स्कूलों के संचालकों,टीचरों,और बच्चों ने जाति, धर्म,मज़हब से ऊपर उठकर अभियान में दिल से भागीदारी की ।
हमने जब आज शांति निकेतन बाल मंदिर के बच्चों के बीच उपस्थित होकर उनकी रचनात्मकता को निहारा तो वाकई उनका उत्साह देखते ही बनता था ।
अशासकीय शिक्षण संघ के अध्यक्ष राजेश खत्री,सचिव दिनेश मिश्रा ने अभियान में शामिल सभी साथियों का आभार व्यक्त किया है । इस अभियान में सैय्यद मक़सूदअली, राजेश गोयल, आलोक सिंह भदौरिया, सुरेश चव्हाण,शकील क़ादरी सहित संगठन के सभी साथियों का सराहनीय सहयोग रहा ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply