देवास-
कटी घाटी स्थित गुरुकुल एकेडमी हाई सेकेंडरी स्कूल में 70वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया प्रातः 8:00 बजे विद्यालय में ध्वजारोहण हुआ एवं राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात सभी बच्चे परेड ग्राउंड पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति आरंभ हे प्रचंड है पर दी गई उक्त प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ इस अवसर पर विद्यालय को माननीय मंत्री महोदय श्री दीपक जी जोशी एवं जिलाधीश महोदय SP महोदय ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चे टेकरी स्थित गार्डन में वृक्षारोपण किया एवं सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ ने माता टेकरी स्थित प्रसादालय में भोजन ग्रहण किया विद्यालय संचालक कीर्ति चौहान एवं शालिनी चौहान ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी सभी स्टाफ गण एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी