सर्वधर्म सदभाव के मूल मंत्र के साथ ईको फ्रेंडली गणेश

*** प्रायवेट स्कूल संचालक संघ के आहवान पर साईंनाथ मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी आज चीनी वस्तुओं के विरोध में,पर्यावरण की रक्षा, के लिए नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओ का निर्माण किया अभियान में नगर के सेकड़ो स्कूलों के साथ मुस्लिम स्कूल संचालक भी सामाजिक समरसता, सर्वधर्म सदभाव के मूल मंत्र को लेकर इस अभियान में जुड़े अपने यहॉ अध्ययनरत विद्यार्थियों को इस अभियान में जुड़ना ऐच्छिक रखा , जो भी विद्यार्थी इसमें जुड़ना चाहता है उससे पालक का सहमति पत्र अवस्य लाने को कहाँ पालक का सहमति पत्र नही लाने की स्थिति में विधार्थियो को इस अभियान से दूर रहने का सूचित किया , कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त को कार्यशाला आयोजित कर प्रत्येक विद्यालय से दो दो शिक्षक , शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया कार्यशाला में 350 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ,प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से आज दिनाक 17 /08/17 को पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य नगर की कई शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों ने ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं निर्माण किया..

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply