लायनेस क्लब ने भी सराहा माय फ्रेंड गणेशा अभियान को

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

लायनेस क्लब ने भी सराहा
माय फ्रेंड गणेशा अभियान को
—————————————
पर्यावरण को सही दिशा देने और बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अशासकीय शिक्षण संघ द्वारा शहर के स्कूलों में बच्चों द्वारा 21 हज़ार मिट्टी के गणेश बनाने के महाअभियान को सामाजिक संस्था लायनेस क्लब ने भी अपना समर्थन देते हुए बच्चों के बीच जाकर न सिर्फ उनकी हौंसला अफजाई की बल्कि उन्हें पुरस्कृत भी किया ।
इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा के अंतर्गत चीनी सामग्री के विरोध में एक रैली भी शहर में निकाली और अपनी और से विरोध दर्ज करवाया ।
इस अवसर पर लायनेस रेखा वर्मा,साफिया कुरेशी, टीना राठौड़,रमा चौबे,गरिमा अग्रवाल, सुषमा अरोरा तथा गिरजा माहेश्वरी सहित अनेक लायनेस कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply