वशिष्ठ गुरुकुल में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण
अशासकीय स्कुल संघ द्वारा आयोजीत हस्त निर्मित गणेश प्रतिमा के निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत वशिष्ठ गुरुकुल उ. मा. विद्यालय में करीब 400 स्कुली बच्चो व लगभग 100 महाविद्यालय व शिक्षा महाविद्यालय के छात्रो द्वारा “ ईको फ्रेण्डली ” गणेश प्रतिमाओ का निर्माण किया गया। छोटे-छोटे बच्चो द्वारा अपनी कलात्मकता का परिचय देकर बहुत ही सुन्दर- सुन्दर आकार में गणेश प्रतिमाओ का निर्माण किया, इस दौरान बच्चो में असीम उत्साह था व वे इस बात से भी उत्साहित थे की उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमाए प्रर्यावरण को भी नुकसान नही पहुचाएगी।
इस आयोजन के दौरान विद्यालय में बच्चो का उत्सावर्धन हेतु म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष माननीय श्री राय सिंह जी सेधंव देवास नगर के पुलीस अधिक्षक श्री अंशुमान सिंह जी भाजपा नेता श्री दुर्गेश अग्रवाल जी देवास जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र जी खत्री,देवास बी.आर.सी. दिनेश जी चैधरी,पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अनिल जी सिकरवार,नाट्यकला बोर्ड के सदस्य एवं प्रशिक्षक श्री संतोष जी प्रजापती एवं श्री श्रीनिवासजी कुटुम्बले उपस्थित रहे व सभी लोगो ने अशासकीय शिक्षक संघ व बच्चो के इस कार्य की खुले दिल से तारीफ की व बच्चो को मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं के लाभ बताये।
इस आयोजन के दौरान विद्यालय स्टाफ में भी बहुत उत्साह था व सभी ने अपने- अपने घर विराजीत करने हेतु गणेष प्रतिमाओ का निर्माण किया। संस्था प्रबंधक श्री राजेश खत्री ने सभी अतिथियो सेे संस्था में उपस्थित होकर बच्चो में उत्साहवर्धन हेतु आभार प्रकट किया गया।