मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
चीनी सामग्री के विरोध में शहरभर में बनी मानव श्रृंखला
—————————————- शहर में आज संघ द्वारा आहूत चीनी सामग्री के विरोध में नागरिकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया गया ।
सयाजी द्वार से शुरू इस मानव श्रृंखला में एम जी रोड तुकोगंज, नाहर दरवाज़ा ,के पी कालेज और एबी रोड पर लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर चीनी सामग्री के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। सयाजी द्वार पर खेड़ापति मंदिर के सामने सामने भाजपा नेता राजीव खंडेलवाल,रवि जैन तहसील चौराहे पर शरद पाचुनकर, सुतार बाखल चौराहे पर नरेंद्र जैन,निर्माण सोलंकी,नावेल्टी चौराहे पर मनीष सेन, राजेश यादव तुकोगंज पर भरत चौधरी मित्रमंडल की उपस्थिति देखी गई।ए बी रोड पर अपना स्वीट्स , पाकीज़ा के स्टॉफ, गुरुसिंह सभा के साथी, आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे । सयाजी द्वार पर पेड़ पर लटकी चायना सीरीज के नीचे चीनी सामग्री के विरोध में बनी श्रृंखला पर भी कुछ लोग टिप्पणी करते नज़र आये ।